Hanuman chalisa हनुमान चालीसा हिंदी में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hanuman chalisa Hindi हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे क्या हैं , Hanuman chalisa Hindi

हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे Hanuman chalisa हनुमान चालीसा मे हनुमान चालीसा कब पढ़नी चाहिए कैसे पढ़नी चाहिए इस बारे में हम बात करेंगे हनुमान चालीसा के पढ़ने के क्या फायदे हैं। Hanuman chalisa lyrics आप हर रोज यहां पढ़ सकते हैं यहां आपको अलग-अलग भाषाओं में हनुमान चालीसा का वर्णन मिलेगा। किसी भी भाषा में हनुमान चालीसा का सिमरन करना है तो कर सकते हो। Hanuman chalisa download आप यहां से हनुमान चालीसा को डाउनलोड भी कर सकते हैं अन्यथा रोज यहां आकर पढ़ सकते हो।

Hanuman chalisa हनुमान चालीसा हिंदी में

Hanuman chalisa Hindi lyrics

दोहा

श्री गुरु चरण सरोज रज

निजमन मुकुरू सुधारी।

बरन‌उं रघुवर बिमल जसु,

जो दायक फल चारि।

बुद्धिहीन तनु जानिके

सुमिरो पवन कुमार, Kedarnath temperature

बल बुद्धि विद्या देहु

मोहि हरहु कलेश बिकार।

चौपाई

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर।

जय कपीस तिहुं लोक उजागर।

राम दूत अतुलित बल धामा।

अंजनी पुत्र पवनसुत नामा।

महावीर विक्रम बजरंगी।

कुमति निवार सुमति के संगी।

कंचन वरण विराज सुबेसा।

कानन कुंडल कुंचित केसा।

हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजे।

कंध मूंज जनेऊ साजे।

शंकर सुवन केसरी नंदन।

तेज प्रताप महा जग वंदन।

विद्यावान गुनी अति चतुर।

राम काज करिबे को आतुर।।

प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया।

राम लखन सीता मन बसिया।

सूक्ष्म रूप धरि सियहि दिखावा।

विकट रुप धरि लंक जरावा।।

भीम रूप धरि असुर सहारे।

रामचंद्र के काज सवरे।

लाए संजीवन लखन जियाये।

श्री रघुवीर हरषि उर लाए।।

रघुपति किन्ही बहुत बड़ाई।

तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।।

सहस बदन तुम्हारो जस गावै।

अब कहि श्रीपति कण्ठ लगावै।।

सनकादिक ब्राह्मादि मुनीसा।

नारद सारद सहित अहिंसा।।

जय कुबेर दिगपाल जहां ते।

कबि गोविंद कहा सके कहां ते।।

तुम उपकार सुग्रीवहि कीन्हां।

राम मिलाया राज पद दीन्हा।।

तुम रूम मंत्र बिभीषन माना।

लंकेक्ष्वर भए सब जग जाना।।

जुग सहस्त्र योजन पर भानु।

जुग सहस्र जोजन पर भानु।

लील्यो ताहि मधुर फल जानू।।

प्रभु मुद्रिका मेली मुख माहीं।

जल्दी लांधी गये अचरज नहीं।।

दुर्गम काज जगत के देते।

सुगम अनुग्रह तुम्हरे ते।।

राम दुलारे तुम रखवारे।

होत न आज्ञा बिनु पेंसारे।।

सब सुख लहै तुम्हारी सरना।

तुम रच्क्षक काहू को डरना।।

आपन तेज सम्हारो आपको।

तीनो लोक हांक ते कांपे।।

भूत पिशाच निकट नहिं आवै।

महावीर जब नाम सुनावै।।

नासै रोग हरे सब पीरा।

जपत निरंन्तर हनुमत बीरा।।

संकट ते हनुमान छुड़ावै।

मन क्रम वचन ध्यान जो दावे।।

सब पर राम तपस्वी राजा।

तिनके काज सकल तुम साजा।।

और मनोरथ जो कोई लावै।

सोई अमित जीवन फल पावै।।

चारों जुग परताप तुम्हारा।

है प्रसिद्ध जगत उजियारा।।

साधु संत के तुम रखवारे।

असुर निकंन्दन राम दुलारे।।

अष्टसिद्धि नौ निधि के दाता।

अस बर दीन जानकी माता।।

राम रसायन तुम्हारे पासा।

सदा रहो रघुपति के दासा।।

तुमरे भजन राम को पावै।

जनम जनम के दुख भी बिसरावें।।

अंत काल रघुबर पुर जाई।

जहां जन्म हरिभक्त कहाई।।

और देवता चित न धर‌ई।

हनुमत सेई सर्व सुख करई।।

संकट कटे मिटे सब पीरा।

जो सुमिरे हनुमत बलबीरा।।

जय जय जय हनुमान गोसाई।

कृपा करहु गुरुदेव की नाई।।

जो सत बार पाठ कर कोई।

छुट्टी बन्दी महा सुख होई।।

जो यह पढ़े हनुमान चालीसा।

होय सिद्धि राखी गौरीसा।।

तुलसीदास सदा हरी चेरा।

Hanuman chalisa हनुमान चालीसा हिंदी में

Hanuman chalisa video

हनुमान चालीसा दोहा

पवन तनय संकट हरन,

मंगल मूर्ति रूप।

राम लखन सीता सहित

हृदय बसहु सुर भूप।।

Shri Hanuman चालीसा

हनुमान चालीसा पाठ कितनी बार karna chahie

हनुमान चालीसा fast का पाठ दिन में कितनी बार करना चाहिए शास्त्रों के अनुसार Hanuman chalisa हनुमान चालीसा मैं का पाठ कम से कम 100 बार करना चाहिए हनुमान चालीसा में लिखा गया है छुट्टी बंदी महा सुख होई इसे लिखने का अर्थ है अगर कोई व्यक्ति 100 बर हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो हर बंधन से मुक्त हो जाता है। आप किसी कारण सोमवार हनुमान चालीसा का पाठ नहीं कर सकते तो कम से कम साथ 11,11, 21 बार करना चाहिए । हनुमान चालीसा का रोज पाठ करने से घर में सुख शांति रहती है किसी प्रकार की बीमारी नहीं होती उस घर में जिस घर में रोज हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है।

हनुमान चालीसा का पाठ kis time karna chahie

अगर आप हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते हो तो चालीसा का पाठ सुबह और शाम दोनों टाइम कर सकते हो सुबह के टाइम आप स्नान कर कर हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हो अगर आप शाम को करना चाहते हो तो अच्छी तरह से हाथ पैर मुंह धो कर हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हो।

क्या रात में हनुमान चालीसा पढ़ सकते हैं Khatu Shyam Mandir कैसे जाएं

हां अगर आप शाम के टाइम हनुमान चालीसा पढ़ना चाहते हो तो पढ़ सकते हो शाम के टाइम हनुमान चालीसा पढ़ने से आपके आसपास की नकारात्मक शक्तियां दूर होती है रात में अक्सर होता है कि बच्चे भूतों से डरते हैं रात में हनुमान चालीसा का पाठ करोगे तो मन को शांति मिलती है और कोई भी नकारात्मक सकती हो तो उसका कोई प्रभाव नहीं होता है। अपने बच्चों से भी रोज सुबह या शाम हनुमान चालीसा का पाठ करवाना चाहिए।

हनुमान चालीसा पढ़ने के नियम

हनुमान चालीसा पढ़ने के कई सारे नियम है Hanuman chalisa हनुमान चालीसा हिंदी में

  • सबसे पहले स्नान करना है अगर आप सुबह के टाइम हनुमान चालीसा पाठ कर रहे हो तो अगर आप शाम को चालीसा का पाठ कर रहे हो तो अच्छी तरह से आदमी को धो लें ‌
  • हनुमान चालीसा पढ़ते समय आसन का प्रयोग जरूर करें बिना आसन जमीन पर नया बैठे इसे अशुभ माना जाता है
  • हनुमान चालीसा पढ़ने से काले भगवान श्री गणेश जी का ध्यान करें
  • इसके बाद भगवान श्रीराम को प्रणाम करें Hanuman chalisa हनुमान चालीसा हिंदी में

हनुमान चालीसा पढ़ते समय उबासी आने का कारण

हनुमान चालीसा पढ़ रहे हो और आपको उबासी जाती है या नींद आ रही है इसका अर्थ यह है कि आपका ध्यान पूजा में नहीं है अगर आप परेशान होकर भगवान की पूजा कर रहे हो तो आपको उबासी या नींद जरूर आएगी जब भी पूजा करें तो शांत मन से करें। Hanuman chalisa हनुमान चालीसा हिंदी में

अगर हम लोग सच्चे मन से बालाजी की भक्ति करते हैं और नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो हमारे जीवन में किसी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं आएगी हम सच्चे मन से भक्ति करेंगे तो भगवान भी प्रसन्न होंगे अगर हमारे हनुमान जी की कृपा हो गई तो कोई भी हमारा बात भी बांका नहीं कर पाएगा किसी प्रकार के नकारात्मक शक्ति हमारा कुछ नहीं कर सकती Hanuman chalisa हनुमान चालीसा हिंदी में हमारे घर के बच्चों को आनी चाहिए और सुबह से आप उसको एक बार पाठ करना चाहिए इसे बच्चों का मन साफ रहता है मन शांत रहता है पढ़ाई में मन लगता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top