aaj ka Mausam, Aaj ka Mausam kaisa rahega, barish kab hogi, Rajasthan mein barish kab hogi, Shri Ganganagar mein barish kab hogi, Jaipur mein barish kab hogi, mere sthan per aaj ka mausam
Aaj ka Mausam: मौसम_अलर्ट: पश्चिमी विक्षोभ कश्मीर में हुआ दाखिल, आज रात पंजाब, राजस्थान में पाकिस्तान से आएगी बारिश:

आखिकार WD पहाडों पर पहुँच चुका है। WD से प्रेरित परिसंचरण क्षेत्र मध्य पाकिस्तान पर बना हुआ है। इस दोनो सिस्टम के बीच एक ट्रफ बनी हुई है। जो धीरे धीरे बॉर्डर वाले इलाकों के नज़दीक आ चुकी है।
बरसाती बादल अभी बॉर्डर से थोड़ा दूर है। लेकिन अभी जम्मू, कठुआ, पठानकोट, गुरुदासपुर, अमृतसर और सीमावर्ती जैसलमेर में बूंदाबांदी/हल्की बारिश चालू हो चुकी है।
जैसे जैसे बादल आगे बढ़ते जाएंगे, बरसात बॉर्डर वाले जिलो को कवर करती रहेगी। कल सुबह तक बारिश अंदरूनी पंजाब, उत्तर राजस्थान व हरियाणा के इलाकों तक पहुँच जाएगी।
Aaj ka mausam: Aaj ka Mausam kaisa rahega
पश्चिमी राजस्थान जैसे बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, अनूपगढ़, नागौर, सीकर, जयपुर, अलवर आदि में बारिश सिर्फ बूंदाबांदी के रूप में रहेगी। लेकिन श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं आदि में हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना है। कुछ जगह तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।
Aaj ka Mausam kaisa hai, आज का मौसम कैसा रहेगा
आज रात से कल सुबह तक पंजाब के अधिकतर इलाको में हल्की से मध्यम बारिश बिखरे तौर पर होगी। पूर्वी पंजाब यानी हिमाचल से लगते इलाकों में कुछ जगह तेज़ बारीश भी संभव है।
हरियाणा में आज का मौसम कैसा है , aaj ka mausam ka hai
हरियाणा में बारिश कल सुबह तक पहुँच सकती है। राज्य के उत्तर-पूर्वी जिलो में बारिश हल्की से मध्यम और बिखरी हुई होगी। वही पश्चिमी व दक्षिण हरियाणा सहित दिल्ली में बूंदाबांदी/हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी। कुछ जगह तेज़ बौछारे कम समय के लिए भी दर्ज की जाएगी।
मेरे स्थान पर आज का मौसम
यूपी में बारीश कल देर सुबह के आसपास पहुँचेगी। जो दोपहर से कई इलाकों में फैल जाएगी।
दक्षिण राजस्थान, अवध, पूर्वांचल व मध्यप्रदेश में इस सिस्टम से बारिश नही होगी। सिर्फ बादलवाही ही छाई रहेगी।