Sri Ganganagar news: श्रीगंगानगर में 200 करोड़ की ठगी किसी ने अपनी जमीन बेची मां के जेवर रखें गिरवी बैंक निकाल रहे कुर्की कोई पिता के इलाज को तरह रहा।
श्रीगंगानगर: के 3 वाई निवासी अजय आर्य नायक, उसका भाई दीपक और पिता लाजपत राय 10 साल पहले तक गांव कालियां में ही रहते थे। इनके पास खुद की जमीन नहीं थी। कोई व्यवसाय भी नहीं था। दो वक्त की रोटी का भी संकट था।

आज इस परिवार के पास 200 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। हनुमानगढ़-सूरतगढ़ बाइपास रोड पर अंबिका सिटी सेकंड में ही बनाया मकान करीब एक करोड़ रुपए का है। इसके अलावा जयपुर अजमेर रोड पर जगदंबा नगरी में तीन कोठियां हैं।
प्रत्येक की कीमत पांच करोड़ रुपए आंकी गई है। 6 से ज्यादा लग्जरी कारें हैं। इनकी कीमत 80 लाख से तीन करोड़ रुपए के बीच बताई गई है। इसके अलावा अन्य संपत्तियों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। Sri Ganganagar news kishoree ko bhaga le jaane ka aaropee giraphtaar jel bheja
दूसरे आरोपी सौरभ चावला के पिता रमेश चावला का बसंती चौक से वास्तुदेवनगर की ओर पानी वाली टंकी के बिल्कुल साथ वाली कॉलोनी में एक करोड़ रुपए कीमत का मकान है। साथ ही अजमेर-जयपुर रोड पर गिरधारीपुरा में दो कोठियां हैं जो पांच-पांच करोड़ रुपए की आंकी गई हैं। इस स्कैंडल का सूत्रधार
सौरभ चावला और उसकी पत्नी सलोनी चावला हैं। अभी तक इनका मूल पता सामने नहीं आया है लेकिन इनके आधार कार्ड आदि पर गांव 3 सी छोटी का एड्रेस है।
फिलहाल सौरभ और सलोनी तथा इसका भाई गौरव चावला दुबई भाग गए • बताए हैं। तीसरा आरोपी कालियां के निकट माले की ढाणी निवासी कर्मजीतसिंह चंडी पुत्र मलकीतसिंह है। इसके पिता को पुश्तैनी जमीन में से डेढ़ बीघा जमीन हिस्से आती है।
पिता कुछ य साल पहले तक लोगों के खेतों में मजदूरी करते थे। कर्मजीत भी साथ ही जाता था। लेकिन सौरभ चावला और से अजय आर्य के संपर्क में आने के बाद को नोटों की बरसात होने लगी। अब माले की ढाणी में पुराना कच्चा मकान गिराकर करीब तीन करोड़ रुपए खर्च कर आलीशान पांच बीघा जमीन है जिस में कोठी बनाई है। गिरफ्तार पिता पुत्र के अलावा बाकी सभी आरोपी फरार हैं।
एसपी गौरव यादव ने बताया कि इस गिरोह में प्रत्येक सदस्य का पता लगाने को दो एफआईआर दर्ज की हैं। एक पुरानी आबादी में एसएचओ ज्योति और दूसरी सदर थाने में एसएचओ सुभाष जांच कर रहे हैं।
गिरोह में शामिल प्रत्येक व्यक्ति की चल और अचल संपत्ति की जानकारी लेकर इनका बीएनएसएस की धारा 107 के तहत कोर्ट में इस्तगासा पेश किए जाएंगे। कोर्ट के आदेश से सभी को सीज करके नीलाम किया जाएगा। इस राशि को पीड़ितों को वापस लौटाकर राहत देंगे।
Sri Ganganagar news 200 crore fraud case
- चिकवेनानुर निवासी प्रमोद सिद्धराम उमर का ट्रांसपोर्ट का काम है। उसने अपनी पत्नी शशिकला के नाम से 25 लाख का लोन लिया। मां भारती के गहने बेचे। कमीशन के चक्कर में रिश्तेदारों, जान-पहचान वालों के मिलाकर 82 लाख रुपए का निवेश किया। सोचा था रकम डबल या तीन गुना हो जाएगी तो आराम की जिंदगी जीएगा। लेकिन अब मारा-मारा फिर रहा है।
कुछ ने बैंकों से दिया था लोन किसी ने अपने गहने गिरवी रखें
पीड़ित भीमसिंह पंडित राठौड़ कर्नाटक के विजयपुर जिले के सिदरई गांव का रहने वाले हैं। गांव में फर्टिलाइजर की दुकान से. रोजी रोटी कमाता है। साल 2022 में आरोपी अजय आर्य के संपर्क में आया और इतना प्रभावित हुआ
कि अपनी जमा पूंजी के 21 लाख रुपए कैपमोर एफएक्स एप में निवेश किए थे। आरोपी एप बंद कर भाग निकले। लेकिन पीड़ित की जिंदगी में दुखों ने डेरा डाल लिया। पिता की किडनियां फेल हैं और ट्रांसप्लांट करवाना है। लेकिन भीमसिंह अपने ठगे गए रुपए वापस लेने को डेढ़ साल से भटक रहा है।
सभी आरोपियों की संपत्तियों किया जाएगा सीज कोर्ट के द्वारा नीलामी के बाद पीड़ितों को लौटए जाएंगे रुपए।