SRI ganganagar news शादी करवाने का झांसा देकर तीन लाख रुपए ठगे
चार महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

SRI ganganagar news: श्रीगंगानगर शहर की साधु कॉलोनी में रहने वाले एक युवक की शादी करवाने का झांसा देकर तीन लाख रुपए ठगने की घटना सामने आई है। चार महिलाओं ने इस युवक से ठगी कर ली। जवाहरनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार चक 3 ई छोटी साधु कॉलोनी निवासी राहुल गोयल ने रिपोर्ट दी कि मेरी रिश्तेदार पूनम निवासी पीलीबंगा शादी करवाने का काम करती है। पूनम ने मुझे बताया कि वह मेरी शादी करवा देगी। पूनम के कहने पर मैं, मेरे पापा गोविन्दराम, बहन आशु गोयल लड़की को देखने के लिए अबोहर गये। वहा यह भी देखें पदमपुर में बाइक चोरों को पकड़ा
sri ganganagar news
अमनप्रीत कौर के घर दो अन्य महिलाएं सीमा, परमजीत कौर व पूनम भी थी। यहां हरमनप्रीत कौर के साथ मेरा रिश्ता पक्का करवा दिया। पूनम, सीमा, परमजीत कौर व जस्सी ने मेरे से तीन लाख रुपए ले लिये। 23 जनवरी को शादी की लिखा-पढ़ी करवा ली। इसके बाद मुझे पता चला कि हरमनप्रीत कौर की पहले लिच्छुराम निवासी भावनदेसर रतनगढ़ चुरू से शादी हो चुकी है। आरोपी महिलाओं ने बताया कि हरमनप्रीत कौर अविवाहित है। आरोपी महिलाओं ने मेरी शादी करवाने का झांसा देकर तीन लाख रुपए हड़प कर लिये। Sri Ganganagar news kishoree ko bhaga le jaane ka aaropee giraphtaar jel bheja