TTE Video: बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में TT द्वारा एक यात्री को बुरी तरह से पीटा हो रहा है वीडियो वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक TT यात्री को थप्पड़ पे थप्पड़ मार रहा है। यात्री टीटी के सामने हाथ जोड़ रहा है कि मेरी गलती क्या है लेकिन ट उसकी बात नहीं सुन रहा है और थप्पड़ मारता जा रहा है।
TTE video
बरौली लखनऊ एक्सप्रेस में आज टीटी द्वारा एक यात्री को पूरी तरह से पिता इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ट्विटर पर यह वीडियो ट्रेंड कर रहा है लोगों का कहना है कि यह टीटी है या गुंडा जिसने भी यह वीडियो देखा है उसका यही कहना है कि इस टीटी को बर्खास्त किया जाए। वायरल वीडियो में यात्री टीटी के सामने हाथ जोड़ रहा है पास बैठे यात्री बोल रहे हैं गलती हो गई छोड़ दो लेकिन वह लगातार उसे पीट रहा है।
यह वीडियो बरैली लखनऊ एक्सप्रेस 15203 कि है लोगों द्वारा आवाज उठाई गई की टीटी पर कार्रवाई की जाए अब आपको बता दें कि जो यात्री को टीटी पीट रहा है उसे रेलवे ने सस्पेंड कर दिया है। और उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। लेकिन लोगों का कहना है कि इसे बर्खास्त किया जाए और इस करवाई की जाए इसे सजा और जुर्माना होना चाहिए।
TTE Viral video
टीटी द्वारा यात्री को ट्रेन में पीटने का एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें देखा जा रहा है कि टीटी एक यात्री को बुरी तरह से पीट रहा है इस घटना को ट्रेन में बैठे एक इंसान ने इस घटना का वीडियो बना लिया वीडियो बनाने वाला इंसान बोल रहा है कि आप मर क्यों रहे हो यह वीडियो 28 सेकंड का है वीडियो में देखा जा रहा है कि टीटी यात्री को थप्पड़ मार रहा है वीडियो बनाना वाला व्यक्ति बोल रहा है कि इसे क्यों पीट रहे हो।
उसे वीडियो में देखा जा रहा है की पीटते पीटते टीटी जो लड़का वीडियो बना रहा है उसका मोबाइल छीन लेता है। वहीं पास में बैठी एक महिला बोलती है छोड़ दो गलती हो गई लेकिन टीटी किसी की बात नहीं सुनता है।
जनता को कीड़ा मकोड़ा समझना बंद करो
माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर वीडियो डाला गया है इसमें कैप्शन में लिखा गया है कि यह वीडियो आज का है टीटीई पर कार्रवाई की जाए क्योंकि वीडियो में साफ है टीटीई की गुंडागर्दी यह भी लिखा की रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw जी, बताएं कि इन लोगों को ऐसे यात्रियों को पीटना की आजादी किसने दी है। और जनता को कीड़ा मकोड़ा समझना बंद करो वीडियो साफ है कार्रवाई कीजिए।
पब्लिक बोल रही है टीटीई पर कार्रवाई की जाए
अब यह वीडियो वायरल हो चुका है सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्मों पर वीडियो को देखा जा रहा है यह खबर लिखी जाने से पहले। इस पोस्ट पर चार लाख से ज्यादा व्यूज और 8 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं सभी का कहना है कि टीटी पर कार्रवाई हो वही एक यूजर कमेंट में लिखना है कि टीटी का काम होता है टिकट चेक करना , दूसरे एक यात्री ने लिखा कि वहीं पर टीटी की पिटाई कर देनी थी।
सभी का यही कहना है कि टीटी को नौकरी से निकाल देना चाहिए इसमें आपकी क्या राय है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।